Site icon Allindiafreetest.Com

alppran mahapran in hindi | अल्पप्राण और महाप्राण उदाहरण, अन्तर free notes

alppran mahapran in hindi : हिंदी वर्णमाला में अक्सर ज्यादातर स्टूडेंट इसी में कंफ्यूज होते हैं कि अल्पप्राण और महाप्राण व्यंजन कौन से हैं। अल्पप्राण और महाप्राण व्यंजन कैसे पहचाने ट्रिक के साथ बताएंगे। इसके लिये इस लेख को अंत तक पढ़ें आईये जानते हैं अल्पप्राण और महाप्राण व्यंजन।

alppran mahapran in hindi | अल्पप्राण और महाप्राण व्यंजन

हिंदी वर्णमाला में ध्वनियों को उच्चारण के आधार पर उन्हें अलग अलग याद रखना होता हैं।

अल्पप्राण व्यंजन – जिन व्यंजन वर्णों के उच्चारण में श्वास अर्थात प्राण वायु कम (अल्प = थोड़ा) निकलती है उन्हें अल्पप्राण व्यंजन कहते हैं।

अन्य शब्दों में जिन ध्वनियों के उच्चारण में ‘हकार’ की ध्वनि न के बराबर हों उन्हें अल्पप्राण कहते हैं।

उदाहरण :- प्रत्येक वर्ग का प्रथम, तृतीय और पंचम वर्ण तथा
अंतःस्थ व्यंजन अल्पप्राण होते हैं।

पहला वर्ण  तीसरा वर्ण  पंचवा वर्ण
अंत:स्थ य र ल व

 

महाप्राण  व्यंजन – जिन व्यंजन वर्णों के उच्चारण में श्वास अर्थात प्राण वायु अधिक मात्रा में निकलती है उन्हें अल्पप्राण व्यंजन कहते हैं।

अन्य शब्दों में जिन वर्णों के उच्चारण में ‘हकार’ की ध्वनि निकलती है उन्हें महाप्राण कहते हैं।

उदाहरण :- प्रत्येक वर्ग का दूसरा और चौथा वर्ण

द्वितीय वर्ण  चतुर्थ वर्ण  ऊष्म व्यंजन वर्ण
ख 

Note :- सभी स्वर अल्पप्राण होते हैं।

 

     alppran mahapran in hindi

अल्पप्राण और महाप्राण व्यंजन | alppran mahapran in Hindi

अल्पप्राण व्यंजन की पहचान करने के लिये ध्वनि प्राण वायु के आधार पर याद रख सकते हैं या ट्रिक से भी याद कर सकते हैं।

अल्पप्राण की ट्रिक – 135 याद रखें यानि प्रथम वर्ण, तृतीय वर्ण एवं पंचम वर्ण तथा य र ल व।

महाप्राण की ट्रिक – 24 याद रखें यानि द्वितीय वर्ण, चतुर्थ वर्ण तथा ऊष्म वर्ण (श ष स ह)।

इन्हें भी पढ़ें......
EBOOK Notes डाउनलोड करने के लिये click करें

निष्कर्ष :- इस लेख में अपने जाना अल्पप्राण और महाप्राण किसे कहते हैं (alppran mahapran in hindi) उदाहरण, अन्तर free notes उम्मीद हैं आपको यह पोस्ट पसंद आयी होगी। इसे शेयर करें और home page पर जाएं। धन्यवाद।

 

आप किस परीक्षा की तैयारी कर रहें हैं अपने सुझाव और प्रश्न कमेंट में लिखें 

Exit mobile version