मॉडर्ना कोविड -19 वैक्सीन
मॉडर्ना एक अमेरिकी कम्पनी है जो कोविड -19 वैक्सीन का निर्माण कर रही है इस कम्पनी द्वारा विकसित कोविड-19 वैक्सीन को अब भारत में ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने इमरजेंसी use के लिए मंजूरी दें दी है |यह पहली इंटरनेशनल वैक्सीन है जो पूरी तरह तैयार होने के बाद भारत में इम्पोर्ट की जाएगी |
हालांकि मॉडर्ना कोविड -19 वैक्सीन को भारत में सिप्ला कम्पनी इसका आयात करेगी और इसे 100 लोगों पर ट्रायल करने के बाद ही उपलब्ध कराया जायेगा |
शुरुआत में जब कोई विदेशी वैक्सीन भारत में आई तो उसका ट्रायल 1500-1600 लोगों पर किया जा रहा था परन्तु बाद में 15 अप्रैल को सरकार ने इसे थोड़ा बदल कर 100 लोगों पर ही मान्य कर दिया | भारत में ये चौथी वैक्सीन होगी जिसे टीकाकरण में शामिल किया गया है ?
भारत में कोवैक्सीन को ICMR और भारत बायोटेक मिलकर बना रहें है और कोविडशील्ड को सीरम इंस्टिट्यूट बनाया जा रहा है वही स्पुतनीक V को भारत की डॉ रेड्डीज लेबोरेट्रीज के द्वारा बनाने का कार्य किया जा रहा है |भारत में DRDO द्वारा विकसित 2-DG को को भी इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए मंजूरी मिला गयी है |
जानिए किस वैक्सीन को कब अप्रूवल मिला
- स्पुतनीक-V को 15 अप्रैल 2021 को अप्रूवल मिला |
- कोविडशील्ड को 3 जनवरी 2021 को अप्रूवल मिला |
- कोवैक्सीन को 3 जनवरी 2021 को अप्रूवल मिला |
- मॉडर्ना कोविड -19 वैक्सीन को 29 जून 2021 को अप्रूवल मिला |
भारत में सभी वैक्सीन को ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) द्वारा अप्रूवल दिया जाता है |