Comment Policy of www.allindiafreetest.com
Comment एक ऐसा माध्यम है जिसकी सहायता से आप अपने प्रश्नों को विचारों को और किसी प्रकार के संदेश को जो उसी पोस्ट में दिए गए विषय से संबंधित हो आप पूछ सकते हैं या कमेंट के माध्यम से हम तक पहुंचा सकते हैं और अपनी राय को शेयर कर सकते हैं |
आपको हमेशा इस बात का ध्यान रखना है कि आप जो भी कमेंट करेंगे अनुशासन में रहकर और अपनी जिम्मेदारियों को समझ कर टीना किसी अभद्र भाषा का प्रयोग किए कमेंट करेंगे |
हम सभी कमेंट को अपनी Comment Policy के अनुसार ही नियंत्रित करने का प्रयास करते हैं और यदि आप हमारी Comment Policy का पालन नहीं करते हैं तो उस कमेंट को हटा दिया जाएगा अगर आप इस गलती को बार-बार दोहराते हैं तो आपका IP Address और ईमेल आईडी को पूरी तरह से कमेंट करने से बाधित कर दिया जाएगा और इसकी सूचना आपको नहीं दी जाएगी |
कमेंट में अगर आपकी कोई निजी जानकारी होती है तो उसे हम डिलीट कर देंगे फिर भी आप चाहते हैं तो आप हमें ईमेल करके जरूर बताएं |
और आप से अनुरोध है कि आप संबंधित विषय से ही प्रश्न पूछेंगे यह सवाल करेंगे और यदि आपको कोई जरूरी प्रश्न पूछ रहे हो तो आपको एक फार्म मिलेगा आप उसे भरकर भेज सकते हैं |
कमेंट करने के नियम –
1. सबसे पहले आपको अपना नाम सही से भरना है और पूरा नाम लिखना है
2. आपको एक चालू eamil id का प्रयोग करना है जिससे कोई भी सूचना होगी तो आपके चालू ईमेल पर ही जाएगा जिससे आपको पता चल जाएगा |
3. आप कमेंट में गाली गलौज अथवा ऐसी भाषा का प्रयोग नहीं करेंगे नहीं ऐसे शब्द लिखेंगे जिससे किसी सम्मानित व्यक्ति समाज या समुदाय को ठेस पहुंचे |
4. आप कमेंट में कोई भी लिंक शेयर नहीं करेंगे आप चाहे तो अपनी वेबसाइट या ब्लॉग का नाम लिख सकते हैं लिंक को डिलीट कर दिया जाएगा |
हमारे अधिकारों के बारे में-
1. किसी भी कमेंट को edit करने, हटाने, डिलीट करने यह अधिकार हमारे पास है |
2. All India Free Test के पास किसी की भी कमेंट को स्वीकार अथवा स्वीकार करने का अधिकार है |
3. अगर आपको किसी भी प्रकार की विषय से संबंधित गलतफहमी है या संदेह है तो आप हमसे संपर्क कर सकते हैं |
सम्पर्क –
Email :- allindiafreetest@gmail.com
Instagram :- All India Free Test