allindiafreetest.com : Sarkari Naukri Latest Jobs Online Form Study notes & Sarkari Results 2024

Welcome to india's No.1 Education Portal Website

बाल विकास का अर्थ आवश्यकता एवं क्षेत्र PDF | Bal Vikas Ka Arth in Hindi (FreeNotes)

  1. Bal Vikas Ka Arth in Hindi : इस आर्टिकल में “बाल विकास का अर्थ आवश्यकता एवं क्षेत्र” के बारे में जानकारी दी गयी है. यदि आप टीचर बनना चाहते है तो इसे इग्नोर बिल्कुल ना करें यहां सभी इम्पोर्टेन्ट टॉपिक की पीडीएफ फ्री में प्राप्त कर सकते है. यदि आप शिक्षक भर्ती परीक्षा जैसे UPTET, STET, CTET, B. Ed, BTC, BTET आदि की तैयारी के लिये टॉपिक वाइज पीडीएफ प्राप्त करना चाहते है तो कमेंट में अपना टॉपिक पीडीएफ लिखें या हमारी वेबसाइट पर उसे लिख कर सर्च करें. बाल विकास का अर्थ आवश्यकता एवं क्षेत्र PDF डाउनलोड या प्राप्त करने के लिये लिंक नीचे दिया गया है.

बाल विकास का अर्थ आवश्यकता एवं क्षेत्र | Bal Vikas Ka Arth in Hindi

Bal Vikas Ka Arth, Avashyakata Evm Kshetra: विकास एक सार्वभौमिक प्रक्रिया है. जो संसार के प्रत्येक जीव में जन्म से पाई जाती है. विकास की यह प्रक्रिया गर्भधारण से लेकर मृत्यु पर्यन्त किसी न किसी रूप में चलती रहती है. इसकी गति कभी तीव्र और कभी मन्द होती है. मानव विकास का अध्ययन मनोविज्ञान की जिस शाखा के अन्तर्गत किया जाता है, उसे बाल-मनोविज्ञान कहा जाता है. परन्तु अब मनोविज्ञान की यह शाखा ‘बाल-विकास’ कही जाती है. मनोविज्ञान की इस नवीन शाखा का विकास पिछले पचास वर्षों में सर्वाधिक हुआ है. वर्तमान समय में ‘बाल विकास’ के अध्ययनों में मनोवैज्ञानिकों की रूचि दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है क्योकि इस दिशा में हुए अध्ययनों ने बालकों के जीवन को सुखी, समृद्धिशाली और प्रशसंनीय बनाने में महत्वपूर्ण यागेदान दिया है.

बाल विकास का अर्थ  – Bal Vikas Ka Arth

बाल विकास, मनोविज्ञान की एक शाखा के रूप में विकसित हुआ है. इसके अन्तर्गत बालकों के व्यवहार, स्थितियाँ, समस्याओं तथा उन सभी कारणों का अध्ययन किया जाता है, जिनका प्रभाव बालक के व्यवहार पर पड़ता है. वर्तमान युग में अनेक सामाजिक, सांस्कृतिक, राजनैतिक एवं आर्थिक कारक मानव तथा उसके परिवेश को प्रभावित कर रहे हैं. परिणामस्वरूप बालक, जो भावी समय की आधारशिला होता है, वह भी प्रभावित होता है। बाल मनोविज्ञान की परिभाषाएँ निम्नलिखित हैं-

क्रो और क्रो के अनुसार- ‘‘बाल मनोविज्ञान वह वैज्ञानिक अध्ययन है जो व्यक्ति के विकास का अध्ययन गभर्काल के प्रारम्भ से किशोरावस्था की प्रारम्भिक अवस्था तक करता है.

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

जेम्स ड्रेवर के अनुसार- ‘‘बाल मनोविज्ञान, मनोविज्ञान की वह शाखा है जिसमें जन्म से परिपक्वावस्था तक विकसित हो रहे मानव का अध्ययन किया जाता है.’’

थॉम्पसन के शब्दों में- ‘‘ बाल-मनोविज्ञान सभी को एक नयी दिशा में संकेत करता है. यदि उसे उचित रूप में समझा जा सके तथा उसका उचित समय पर उचित ढंग से विकास हो सके तो प्रत्येक बालक एक सफल व्यक्ति बन सकता है.

हरलॉक के अनुसार- ‘‘आज बाल-विकास में मुख्यतः बालक के रूप व्यवहार, रुचियों और लक्ष्यों में होने वाले उन विशिष्ट परिवर्तनों की खोज पर बल दिया जाता है, जो उसके एक विकासात्मक अवस्था से दूसरी विकासात्मक अवस्था में पदार्पण करते समय होते हैं.बाल-विकास में यह खोज करने का भी प्रयास किया जाता है. कि यह परिवर्तन कब होते हैं, इसके क्या कारण हैं और यह वैयक्तिक हैं या सार्वभौमिक.”

इसे भी पढ़ेंबाल विकास की विशेषताएं एवं महत्व

उपर्युक्त परिभाषाओं के आधार पर यह कहा जा सकता है कि बाल विकास मनोविज्ञान की वह शाखा है, जिसके अन्तर्गत विभिन्न विकास अवस्थाओं में मानव के व्यवहार में होने वाले क्रमिक परिवर्तनों का वैज्ञानिक अध्ययन किया जाता है.

बाल विकास की आवश्यकता – Bal Vikas Ki Avshyakata

बाल विकास अनुसन्धान का एक क्षेत्र माना जाता है. बालक के जीवन को सुखी और समृद्धिशाली बनाने में बाल-मनोविज्ञान का योगदान प्रशसंनीय है. मनोविज्ञान की इस शाखा का केवल बालकों से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से सम्बन्ध है, जो बालकों की समस्याओं पर विचार करते हैं और बाल मनोविज्ञान की उपयोगिता को स्वीकार करते हैं.

समाज के विभिन्न लोग बाल-मनोविज्ञान से लाभान्वित हो रहे हैं, जैसे- बालक के माता-पिता तथा अभिभावक, बालक के शिक्षक, बाल सुधारक तथा बाल- चिकित्सक आदि. बाल मनोविज्ञान के द्वारा हम बाल- मन और बाल- व्यवहारों के रहस्यों को भली-भाँति समझ सकते है.

बाल मनोविज्ञान (Bal Vikas Ki Avshyakata) हमारे सम्मुख बालकों के भविष्य की एक उचित रूपरेखा प्रस्तुत करता है. जिससे अध्यापक एवं अभिभावक बच्चे में अधिगम की क्षमता का सही विकास कर सकते हैं। किस अवस्था में बच्चे की कौन-सी क्षमता का विकास कराना चाहिए, इसका उचित प्रयोग अवस्थानुसार विकास के प्रारूपों को जानने के पश्चात् ही हो सकेगा.

उदाहरण के लिए एक बच्चे को चलना तभी सिखाया जाए, जब वह चलने की अवस्था का हो चुका हो, अन्यथा इसके परिणाम विपरीत हो सकते हैं.

अतः बाल-मनोविज्ञान की एक व्यावहारिक उपयोगिता यह भी है कि यह बालकों के समुचित निर्देशन के लिए व्यावहारिक उपाय बता सकता है. हम निर्देशन के द्वारा ही बालकों की क्षमताओं और अभिवृत्तियों का उचित रूप से लाभ उठा सकते है. व्यक्तिगत निर्देशन में बालक की व्यक्तिगत (Bal Vikas Ki Avshyakata) कठिनाइयों और दोषों तथा उसकी प्रवत्तियों और उसके व्यक्तित्व से सम्बन्धित विकारों को दूर करने के उपायों की जानकारी बाल-मनोविज्ञान से प्राप्त होती है.

इसी प्रकार व्यावसायिक निर्देशन के अन्तर्गत वह बालक को यह संकेत देता है कि वह व्यवसाय को चुनकर जीवन में अधिक से अधिक सफलता प्राप्त कर सकता है. अन्त में निष्कर्ष रूप में यह कहा जा सकता है कि वर्तमान समय में बाल-मनोविज्ञान अत्यन्त आवश्यक है. बाल-मनोविज्ञान के बिना मनोविज्ञान विषय अधूरापन लिये रहता है.

बाल विकास का क्षेत्र  – Bal Vikas Ka Kshetra

बाल विकास के क्षेत्र में गर्भधारण अवस्था से युवावस्था तक के मानव की सभी व्यवहार सम्बन्धी समस्याएँ सम्मिलित हैं। इस अवस्था के सभी मानव व्यवहार सम्बन्धी समस्याओं के अध्ययन में विकासात्मक दृष्टिकोण मुख्य रूप से अपनाया जाता है। इन अध्ययनों में मुख्य रूप से (Bal Vikas Ka Kshetra) इस बात पर बल दिया जाता है कि विभिन्न विकास अवस्थाओं में कौन-कौन से क्रमिक परिवर्तन होते हैं।

ये परिवर्तन किन कारणों से, कब और क्यों होते हैं, आदि। बाल-विकास का क्षेत्र दिन-प्रतिदिन बढ़ रहा है। बाल विकास विषय के क्षेत्र के अन्तर्गत जिन समस्याओं अथवा विषय सामग्री का अध्ययन किया जाता है वह निम्न पक्रार की हो सकती है

वातावरण और बालक- बाल-विकास में इस समस्या के अन्तर्गत दो प्रकार की समस्याओं का अध्ययन किया जाता है। प्रथम यह कि बालक का वातावरण पर क्या प्रभाव पड़ता है? द्वितीय यह कि वातावरण बालक के व्यवहार, व्यक्तित्व तथा शारीरिक विकास आदि को किस पक्रार प्रभावित करता है? अतः स्पष्ट है कि बालक का पर्यावरण एक विशेष प्रभावकारी क्षेत्र है.

बालकों की वैयक्तिक भिन्नताओं का अध्ययन- बाल विकास में वैयक्तिक भिन्नताओं तथा इससे सम्बन्धित समस्याओं का अध्ययन भी किया जाता हैं. व्यक्तिगत भेदों की दृष्टि से निम्नलिखित तथ्यों का अध्ययन किया जाता है-

  • शरीर रचना सम्बन्धी भेद
  • मानसिक योग्यता सम्बन्धी भेद
  • सांवेगिक भेद
  • व्यक्तित्व सम्बन्धी भेद
  • सामाजिक व्यवहार सम्बन्धी भेद तथा
  • भाषा विकास सम्बन्धी भेद आदि.

मानसिक प्रक्रियाएँ– बाल विकास में बालक की विभिन्न मानसिक प्रक्रियाओं का अध्ययन भी किया जाता है जैसे- प्रत्यक्षीकरण, सीखना, कल्पना, स्मृति, चिन्तन, साहचर्य आदि। इन सभी मानसिक प्रक्रियाओं का अध्ययन दो समस्याओं के रूप में किया जाता है। प्रथम यह कि विभिन्न आयु स्तरों पर बालक की यह विभिन्न मानसिक प्रक्रियाएँ किस रूप में पाई जाती है, इनकी क्या गति है आदि। द्वितीय यह कि इन मानसिक प्रक्रियाओं का विकास कैसे होता है तथा इनके विकास को कौन से कारक प्रभावित करते हैं।

बालक-बालिकाओं का मापन- बाल-विकास के क्षेत्र में बालकों की विभिन्न मानसिक और शारीरिक मापन तथा मूल्याकंन से सम्बन्धित समस्याओं का अध्ययन भी किया जाता है। मापन से तात्पर्य है कि इन क्षेत्रों में उसकी समस्याएं क्या है और उनका निराकरण कैसे किया जा सकता है?

बाल व्यवहार और अन्तःक्रियाएँ– बाल विकास के अध्ययन क्षेत्र में अनेक प्रकार की अन्तःक्रियाओं का अध्ययन भी होता है। बालक का व्यवहार गतिशील होता है तथा उसकी विभिन्न शारीरिक और मानसिक योग्यताओ और विशेषताओं में क्रमिक विकास होता रहता है। अतः स्वाभाविक है कि बालक और उसके वातावरण में समय-समय पर अन्तःक्रियाएँ होती रहें। एक बालक की ये अन्तःक्रियाएँ सहयोग, व्यवस्थापन, सामाजिक संगठन या संघर्ष, तनाव और विरोधी प्रकार की भी हो सकती है। बाल-मनोविज्ञान में इस समस्या का भी अध्ययन होता है कि विभिन्न विकास अवस्थाओं में बालक की विभिन्न अन्तःक्रियाओं में कौन-कौन से और क्या-क्या क्रमिक परिवर्तन होते हैं तथा इन परिवर्तनों की गतिशीलता किस पक्रार की है ?

समायोजन सम्बन्धी समस्याएँ– बाल विकास में बालक के विभिन्न पक्रारकी समायोजन -समस्याओं का अध्ययन भी किया जाता है। साथ ही इस समस्या का अध्ययन भी किया जाता है कि भिन्न-भिन्न समायोजन क्षेत्रों (पारिवारिक समायोजन, संवेगात्मक समायोजन, शैक्षिक समायोजन, स्वास्थ्य समायोजन आदि) में भिन्न-भिन्न आयु स्तरोंपर बालक का क्या और किस प्रकार का समायोजन है। इस क्षेत्र में कुसमयोजित व्यवहार का भी अध्ययन किया जाता है।

विशिष्ट बालकों का अध्ययन– जब बालक की शारीरिक और मानसिक योग्यताओऔर विशेषताओं का विकास दोषपूर्ण ढंग से होता है तो बालक के व्यवहार और व्यक्तित्व में असमान्यता के लक्षण उत्पन्न हो जाते है। बाल विकास में इन विभिन्न असमानताओं व इनके कारणों और गतिशीलता का अध्ययन होता है। विशिष्ट बालक की श्रेणी में निम्न बालक आते हैं- शारीरिक रूप से अस्वस्थ रहने वाले बालक, पिछड़े बालक, अपराधी बालक एवं समस्यात्मक बालक आदि।

अभिभावक बालक सम्बन्ध- बालक के व्यक्तित्व विकास के क्षेत्र में अभिवावकों और परिवार की महत्वपूर्ण भूमिका है। अभिभावक-बालक सम्बन्ध का विकास, अभिभावक, बालक संबंधों के निर्धारक, पारिवारिक संबंधों में ह्रास आदि समस्याओं का अध्ययन बाल-विकास मनोविज्ञान के क्षेत्र के अंतर्गत किया जाता है।

इस प्रकार हम कह सकते है कि गर्भावस्था से किशोरावस्था तक की सभी समस्याएँ बाल-विकास की परिसीमा या क्षेत्र में आती हैं।

Bal Vikas Ka Arth in Hindi
Bal Vikas Ka Arth in Hindi : www.allindiafreetest.com

नीचे लिखें प्रश्नों की प्रैक्टिस स्वयं करें और कमेंट में उत्तर लिखें.

आपका मूल्यांकन 

Q.1 बाल-विकास की अवधारणा स्पष्ट करते हुए किन्हीं दो परिभाषाओं का उल्लेख कीजिए।

Q.2 बाल-विकास की आवश्यकता एवं क्षेत्र को स्पष्ट कीजिए।

लघुउत्तरीय प्रश्न

Q.1 बाल-विकास का अर्थ स्पष्ट कीजिए।

Q.2 शिक्षक के लिए बाल-विकास की आवश्यकता क्यों हैं ? स्पष्ट कीजिए।

अतिलघु उत्तरीय प्रश्न

Q.1 बाल-विकास की किसी एक परिभाषा का उल्लेख कीजिए।

Q.2 बाल-विकास के दो क्षेत्रों के नाम लिखिए।

बहुविकल्पीय प्रश्न

बाल-मनोविज्ञान के व्यवहार का वैज्ञानिक अध्ययन किया जाता है-

(अ) बाल मनोविज्ञान में

(ब) शिक्षक मनोविज्ञान में

(स) किशोर मनोविज्ञान में

(द) उपर्युक्त में से कोई नही।

उत्तर : (अ)

‘‘बाल-मनोविज्ञान एक वज्ञैानिक अध्ययन है, जिसमें बालक के विकास का अध्ययन गर्भकाल के प्रारम्भ से किशोरावस्था की प्रारम्भिक अवस्था तक करता है।’’ यह कथन है-

(अ) हरलॉक का

(ब) थॉम्पसन का

(स) क्रो एवं क्रो का

(द) जे0एस0रास का

उत्तर (स)

इसे भी पढ़ेंव्यक्तित्व का अर्थ एवं परिभाषा

निष्कर्ष :- उम्मीद आपको ये लेख “बाल विकास का अर्थ आवश्यकता एवं क्षेत्र ” (Bal Vikas Ka Arth in Hindi) पसंद आया होगा. नए नए टॉपिक के लिये कमेंट करें या सर्च करें allindiafreetest.com और विजिट करें होम पेज पर.