Indian Constitution Article 1 to 4 | भारतीय संविधान अनुच्छेद 1 से 4 तक by Ritesh Yadav | allindiafreetest

Indian Constitution Article 1 to 4 | भारतीय संविधान अनुच्छेद 1 से 4 तक by Ritesh Yadav | allindiafreetest

आज Indian Constitution (भारतीय संविधान) से लगभग सभी परिक्षा में प्रश्न पूछे जातें है इसमें हम आपको Article 1 to 4 को प्रकाशित कर रहें है अनुच्छेद 1 से 4 में “संघ एवं उसके राज्यों का क्षेत्रफल” के बारे में बताएंगे। इसमें संविधान से आने वाले प्रश्नो को FAQs में आपसे पूछा जायेगा आप उत्तर कमैंट्स करो सकते हैं।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

प्रिय छात्रों एवं पाठकों इस ब्लॉग पर परीक्षा से संबंधित सभी तथ्य और सामग्री उपलब्ध कराने की कोशिश की जाती है जो विगत वर्ष की परीक्षाओं में प्रश्न पूछे जाते हैं उनके आधार पर और आगे विभिन्न परीक्षाओं में आयोग से क्या-क्या प्रश्न बनाए जा सकते हैं या जिनकी संभावनाएं होती हैं उन्हें हम आप तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं और हमारी हमेशा से यही कोशिश रही है कि हम उन प्रश्नों को आपके सामने रख पाए और आप उन्हें हल करके अपनी प्रैक्टिस जरूर करें |

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Indian Constitution Article 1 to 4 – भारतीय संविधान अनुच्छेद 1 से 4 तक

अनुच्छेद -1

भारत अर्थात इंडिया राज्यों का संघ है।
India is a Union of States.
इन्हें भारत से अलग होने का अधिकार नहीं है और ना ही कोई समझौता होगा।
अनुच्छेद 1 में भारतीय क्षेत्र को तीन भागों में वर्गीकृत करता है (1) राज्य (states)
(2) केंद्रशासित प्रदेश (Union Territories)
(3) सरकार द्वारा अधिग्रहित क्षेत्र (Territories that are acquired by Government)

अनुच्छेद -2

अनुच्छेद 2 संसद को यह शक्ति देता है कि संघ में नए राज्य का प्रवेश, पुराने राज्यों के नामों में परिवर्तन, सीमा क्षेत्र में परिवर्तन करने का अधिकार है।
यह एक साधारण संशोधन के द्वारा किया जाता है।

अनुच्छेद -3

संसद को शक्ति देता है कि नए राज्य का गठन, किसी राज्य की सीमा में विस्तार करना अथवा सीमा को कम करना।

अनुच्छेद -4

अनुच्छेद 4 यह कहता है कि अनुच्छेद दो और अनुच्छेद 3 में किया गया संशोधन अनुच्छेद 368 में मान्य नहीं होगा। यहां भी एक साधारण बहुमत के द्वारा पास किया जाता है जिसमें  विशेष तथा राज्यों के अनुमोदन से संशोधन होता है।

FAQs

Q. इंडिया अर्थात भारत राज्यों का संघ है यह किस अनुच्छेद में बताया गया है ?
Answer : अनुच्छेद 1
Q. किसी राज्य के क्षेत्रफल में परिवर्तन करने का अधिकार किसके पास है ?
Answer : संसद
Q. किसी नए राज्य का प्रवेश किस अनुच्छेद के द्वारा किया जाता है ?
Answer : अनुच्छेद 2
Q. अनुच्छेद 2 और अनुच्छेद 3 में किया गया संशोधन अनुच्छेद 368 में मान्य नहीं होगा यह किस अनुच्छेद में बताया गया है ?
Answer : अनुच्छेद 4
Q. किसी पुराने राज्य के नाम में परिवर्तन करने का अधिकार किसके पास है ?
Answer : संसद
Q. भारत में संघ राज्यों का प्रशासन किसके पास होता है ?
Answer : राष्ट्रपति
Q. भाषा के आधार पर राज्यों के गठन हेतु राज्य पुनर्गठन आयोग की स्थापना किस वर्ष में की गई ?
Answer : 1953
Q. भाषा के आधार पर पहला राज्य कौन बनाया गया था ?
Answer : आंध्र प्रदेश
Q. राज्य पुनर्गठन आयोग के द्वारा 1 नवंबर 1956 को कितने राज्य तथा कितने संघ शासित प्रदेश बनाए गए ?
Answer : 14 राज्य एवं 6 संघ राज्य
Q. यदि भारतीय संघ में एक नए राज्य का सृजन करना है तो संविधान के किस अनुसूची में संशोधन करना जरूरी होगा ?
Answer : प्रथम अनुसूची
अपने दोस्तों के साथ इसे शेयर करें अगली post में हम भाग2 (नागरिकता) शेयर करेंगे।