UPTET/CTET / SSC / BANK / Railway में पूछे गए साइंस के प्रश्न

प्रिय स्टूडेंट आप में से बहुत से ऐसे स्टूडेंट है तो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी करहा रहें है, आपको बड़ा दें की इस प्रश्न को बनाने का उदेश्य यह है की ये प्रश्न SSC, BANK, RAILWAY, UPTET/CTET/ Teaching Exam का पसंदीदा प्रश्न है और निरंतर इस प्रकार के प्रश्न आपकी परीक्षा में पीछले वर्ष में पूछे गए है | अगर आप किसी exam की तैयारी कर रहें है तो यह आपके लिए उपयोगी साबित होगी हमारा दावा है |

फिर भी अगर आपको किसी topic को समझने में परेशानी हो रही है तो आप हमें “कमैंट्स” के माध्यम से पहुचाये हमारी पूरी कोसिस होगी हम उसे आसान शब्दों में और बेहतर तरीके से समझाने का प्रयास करेंगे |

Q.1  जंतुओं से प्राप्त होने वाले रेशे – रेशम, ऊन
और जंतुओं से प्राप्त होने वाले रेशे को जांतव रेशे कहते है |
प्रमुख जांतव रेशे है – ऊन, रेशम

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Q.2  पौधों से प्राप्त होने वाले रेशे  – रुई, कपास, पटसन

Q.3  रेशम किस प्रकार का रेशा है  – प्राकृतिक

Q.4  रेशम किससे प्राप्त होता है  – रेशम किट के कोकून से

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Q.5  रेशम के कीटों का अध्ययन और पालन को कहते है  – सेरिकल्चर

Q.6  रेशम फाइबर किससे बने होते है  –  प्रोटीन से

Q.7  मादा रेशमकीट के अंडे से क्या निकलता है  – लार्वा

Q.8  मादा रेशमकीट के लार्वा को क्या कहते है – कैटरपिलर / रेशमकीट

Q.9  रेशम कीट का पालन कहाँ किया जाता है  – सहतूत के पेड़ पर

Q.10  सिल्क विज्ञान को क्या कहते है  – सेरीकल्चर

Q.11  सबसे हल्का रेशा है  – रेशम

Q.12  सबसे अत्यधिक मजबूत रेशा है – नायलन

Q.13  रेशम के कीड़े की किस अवस्था को सबसे निष्क्रिय अवस्था कहते है  – कोकून

Q.14  पालिअमाइड रेशे किसे कहते है – नायलन को

Q.15  नायलन से बने कपड़े किस प्रकार के रेशे से निर्मित होते है  – कृत्रिम रेशे

 

UPTET/CTET / SSC / BANK / Railway में पूछे गए साइंस के प्रश्न को हमने शेयर किया है |