[खिलाड़ी] अभिनव बिंद्रा का जीवन परिचय, नेटवर्थ, गोल्ड | Abhinav Bindra Biography in Hindi

Abhinav Bindra Biography in Hindi : खिलाड़ी अभिनव बिंद्रा का जीवन परिचय, कौन है, बायोग्राफी, जन्म, नेटवर्थ, पुरस्कार, समाचार, गोल्ड मैडल, उम्र, पत्नी, परिवार, ओलंपिक [Abhinav Bindra’s Wife, Gold Medal, Birth, Age, Net Worth, Biopic, Marriage, Father, House, Family, Olympic Games]

पृष्ठभूमि :- आज का लेख एक मशहूर खिलाड़ी पर है जिन्होंने अपना नाम भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी रोशन किया है. इन्होंने अपने नाम के साथ भारत का भी नाम दुनिया में गौरवान्वित किया है. अभिनव बिंद्रा एक प्रोफेशनल निशानेबाज खिलाड़ी है. आज भारत के सर्वश्रेष्ठ धनुर्धर की बात करें तो अभिनव बिंद्रा का नाम पहले आएगा. क्योंकि ओलिंपिक खेलों में अभिनव बिंद्रा ने गोल्ड मेडल जीते है. आईये जानते है अभिनव बिंद्रा के जीवन से जुड़ी रोचक बातें (Abhinav Bindra Biography in Hindi) अभिनव बिंद्रा का जीवन परिचय में।

अभिनव बिंद्रा का जीवन परिचय | Abhinav Bindra Biography in Hindi

अभिनव बिंद्रा का जन्म, उम्र, परिवार (Birth, Age, Family)

पूरा नाम अभिनव सिंह बिंद्रा
निक नेम अभि
पिता का नाम अर्पित बिंद्रा
माता का नाम बब्ली बिंद्रा
जन्म (Date of Birth) 28 सितम्बर, 1982
जन्म स्थान (Birth Place) देहरादून (उत्तराखंड, भारत)
वर्तमान निवास जिराकपुर (पंजाब, भारत)
बहन (sister) दिव्या बिंद्रा
धर्म (Religion) हिन्दू (Hindu)
राष्ट्रीयता (Nationality भारतीय (Indian)
पेशा खिलाड़ी (निशानेबाज), व्यापारी
शिक्षा (Education) बीबीए स्नातक
उम्र (Age) 40 वर्ष (2022)
वैवाहिक स्थिति अविवाहित
कुल सम्पत्ति (net worth) लगभग 1 मिलियन डॉलर
अवार्ड्स CNN-IBN इंडियन ऑफ़ द ईयर इन स्पोर्ट्स, अर्जुन अवार्ड फॉर शूटिंग
Abhinav Bindra Biography in English Click Here

अभिनव बिंद्रा जन्म एवं शुरूआती जीवन (Abhinav Bindra Birth, Early Life)

अभिनव बिंद्रा का जन्म एक संपन्न पंजाबी सिख परिवार में हुआ. पढ़ाई में मन ना लगने के कारण वे बचपन से ही शूटिंग करना पसंद करते थे. इसीलिए उनके पिता अर्पित बिंद्रा ने उनके पटियाला [पंजाब] स्थित घर में ही एक शूटिंग रेंज की व्यवस्था कर दी और यही से अभिनव के शूटर बनने का सफ़र भी शुरु हो गया. अभिनव बिंद्रा के प्रारम्भिक कोच डॉ. अमित भट्टाचार्जी और लेफ्टिनेंट कर्नल ढिल्लों बने।

अभिनव बिंद्रा पर्सनल लाइफ (Personal Life)

सन 2011 में अभिनव बिंद्रा की आत्मकथा [ऑटोबायोग्राफी] –“A Shot At History : My Obsessive Journey To Olympic Gold” को HarperSports ने प्रकाशित किया था, अभिनव ने इसे स्पोर्ट्स राइटर रोहित बृजनाथ के साथ मिलकर लिखा हैं. जिसे 27 अक्टूबर, 2011 को यूनियन स्पोर्ट्स मिनिस्टर श्री अजय माकन द्वारा दिल्ली में आयोजित समारोह में रिलीज़ किया गया. अभिनव की इस पुस्तक को काफी अच्छे रिव्यु मिले थे.

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

अभिनव बिंद्रा पत्नी एवं शादी (Wife and Marriage)

37 साल के अभिनव बिंद्रा ने अभी तक शादी नहीं की है। बेहतरीन खिलाड़ी होने के बाद भी उन्होंने अब तक शादी नहीं की। क्योंकि उनका मानना है कि उनके लिए उनका खेल ही सबकुछ है, वो सिर्फ अपने खेल पर फोकस कर उसे और बेहतर बनाना चाहते हैं। इससे पहले भी जब उनसे पूछा गया था कि शादी क्यों नहीं कर रहे तो उन्होंने कहा की वो अभी अपने करियर पर फोकस करना चाहते हैं।

अभिनव बिंद्रा बायोपिक (Biopic)

ओलंपिक में स्वर्ण पदक जितने वाले अभिनव बिंद्रा के जीवन पर आधारित एक बायोपिक फिल्म भी बनने वाली थी, जोकि अब ठंडे बस्ते में चली गई है। वो इसलिए क्योंकि कोई भी एक्टर नहीं है जो उनकी फिल्म में काम करने या उनका किरदार निभाने के लिए राजी हो। हर कोई इस किरदार को निभाने के लिए कंफ्टेबल नहीं है। जब भी इस फिल्म को लेकर डायरेक्टर एक्टर्स से बात करते हैं तो वो उन्हें मना कर देता है। अनिल कपूर और वरूण ने इस फिल्म को करने से पहले ही मना कर दिया था, जिसके कारण ये फिल्म शुरू होने से पहले ही खत्म हो गई। अब डायरेक्टर ने भी इस फिल्म को बनाने पर ब्रेक लगा दिया है। अब देखने वाली बात ये होगी की ये फिल्म अब कब शुरू होगी और कौन सा हीरो करेगा इसपर काम, ये समय आने पर ही पता चलेगा।

अभिनव बिंद्रा करियर (Career)

वर्ष 1998 में हुए कामनवेल्थ गेम्स में उन्होंने भारत को रिप्रेजेंट किया था. उस समय उनकी आयु मात्र 16 वर्ष थी और साथ ही वे इस खेल प्रतिस्पर्धा के सबसे छोटे प्रतिभागी थे. वर्ष 2001 में म्युनिक (Munich) वर्ल्ड कप में जब अभिनव को ब्रोंज मैडल मिला और उन्होंने नया जूनियर वर्ल्ड रिकॉर्ड 597/600 बनाया, तब लोगों ने अभिनव की काफी सराहना की. इसके पश्चात उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और वे एक के बाद एक मैडल और अवार्ड जीतते रहे. इस प्रकार उन्होंने ‘वर्ल्ड शूटिंग चैंपियनशिप’ भी अपने नाम की. इस सफलता ने भारत के लोगों में शूटिंग के प्रति जिज्ञासा को काफी हद तक बढ़ाया और प्रेरित भी किया. आगे चलकर कई लोगों के लिये प्रेरणा के स्रोत भी बने.

अभिनव बिंद्रा रियो ओलंपिक (Abhinav Bindra in Rio Olympic 2016)

मई, 2016 में इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन ने बिंद्रा को Rio 2016 ओलिंपिक गेम्स इंडियन कोंटीन्जेंट का गुडविल एम्बेसडर नियुक्त किया गया था. Rio 2016 समर ओलंपिक्स में बिंद्रा ने 10 मीटर एयर राइफल के फाइनल में चौथा स्थान प्राप्त किया है. वर्ष 1998 में अभिनव बिंद्रा ने कुआला लुम्पुर में आयोजित कामनवेल्थ गेम्स में भाग लिया, तब उनकी आयु मात्र 15 वर्ष थी और वे सबसे कम उम्र के प्रतिभागी थे.

वर्ष 2000 में हुए सिडनी ओलिंपिक में वे भारतीय कोंटीन्जेंट [Indian Contingent] के प्रतिभागी बने. हालांकि यहाँ उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा.

2001 में म्युनिक वर्ल्ड कप में उन्होंने अपने पिछले प्रदर्शन से अच्छा किया और यहाँ ब्रॉन्ज मैडल प्राप्त किया, 597/600 का नया जूनियर रिकॉर्ड भी बनाया. 2001 में हुई विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में उन्होंने कुल 6 गोल्ड मैडल जीतकर भारत को गौरवान्वित किया.

2002 में मेनचेस्टर में आयोजित कामनवेल्थ गेम्स में अभिनव ने 10 मीटर एयर राइफल पेयर्स इवेंट में गोल्ड मैडल और 10 मीटर एयर राइफल सिंगल इवेंट में सिल्वर मेडल जीता. 2004 में हुए एथेंस ओलंपिक्स में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा और उन्होंने फाइनल में 8 प्रतियोगियों में अंतिम स्थान प्राप्त किया.

सतीश कौशिक जीवनी, निधन, उम्र | Satish Kaushik Biography in Hindi

2006 में ज़ाग्रेब, क्रोएशिया में आयोजित 2006 ISSF वर्ल्ड शूटिंग चैंपियनशिप में उन्होंने गोल्ड मैडल जीतकर इतिहास रच दिया. यह मुक़ाम पाने वाले अभिनव बिंद्रा ऐसे पहले भारतीय शूटर हैं. मेल्बर्न में हुए कामनवेल्थ गेम्स में अभिनव ने 10 मीटर एयर राइफल पेयर्स इवेंट में गोल्ड मैडल और 10 मीटर एयर राइफल सिंगल इवेंट में सिल्वर मेडल नाम किया.

अभिनव बिंद्रा के करियर का सबसे महत्वपूर्ण क्षण वो था, जब उन्होंने बीजिंग में आयोजित 2008 ओलंपिक्स में मेन्स 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में गोल्ड मैडल जीता था. अभिनव के इस गोल्ड मैडल से भारत में 28 सालों बाद ओलिंपिक में से कोई गोल्ड मैडल जीतकर लाया गया था. इससे पूर्व सन 1980 में मास्को ओलंपिक्स में मेन्स फील्ड हॉकी टीम ने गोल्ड मैडल जीता था.

2010 में दिल्ली, भारत में आयोजित कामनवेल्थ गेम्स में उन्होंने गगन नारंग के साथ पार्टनरशिप में 10 मीटर एयर राइफल [पेयर्स] इवेंट में गोल्ड मैडल और 10 मीटर एयर राइफल सिंगल इवेंट में एक बार फिर सिल्वर मैडल जीता था. गगन नारंग का जीवन परिचय को यहाँ पढ़ें.

2012 में हुए लंदन ओलंपिक्स में अभिनव क्वालीफाई नहीं कर पाए थे, परन्तु सन 2014 में ग्लासगो हुए कामनवेल्थ गेम्स में एक बार फिर उन्होंने अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन किया और 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में गोल्ड मैडल जीता था.

अभी वर्ष 2016 में रिओ ओलंपिक्स में मेन्स 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में उन्होंने चौथा स्थान प्राप्त किया हैं.

अभिनव बिंद्रा गोल्ड मैडल (Abhinav Bindra Gold Medal)

2008 में हुए, बीजिंग ओलिंपिक गेम्स में 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में गोल्ड मैडल जीतकर भारत का नाम ग्लोबल शूटिंग मैप पर लाने वाले प्रसिद्ध भारतीय शूटर हैं – अभिनव बिंद्रा. अभिनव ऐसे पहले भारतीय रह चुके हैं, जिन्हें इंडिविजुअल ओलिंपिक गोल्ड मैडल जीतने का सम्मान प्राप्त हुआ हैं.

अभिनव बिंद्रा अवार्ड्स सूचि (Abhinav Bindra won Awards)

अभिनव बिंद्रा ने अपने शूटिंग करियर में किस वर्ष कौन – कौन से और कितने अवार्ड जीते, इसका सूचिवार विवरण निम्नानुसार हैं -:

  • 2000 अर्जुन अवार्ड
  • 2001 राजीव गाँधी खेल रत्न अवार्ड (यह भारत का सबसे बड़ा खेल अवार्ड हैं)
  • 2009 पद्म भूषण
  • 2011 इंडियन टेरीटोरियल आर्मी द्वारा दिया गया Honorary Lieutenant Colonel अवार्ड.

Abhinav Bindra 2008 Olympics Rewards)

  • मित्तल चैंपियनशिप ट्रस्ट द्वारा रूपये 15 मिलियन
  • केंद्र सरकार द्वारा रूपये 5 मिलियन
  • हरियाणा राज्य सरकार द्वारा रूपये 2.5 मिलियन
  • भारतीय क्रिकेट कण्ट्रोल बोर्ड द्वारा रूपये 2.5 मिलियन
  • स्टील मिनिस्ट्री ऑफ़ इंडिया द्वारा रूपये 1.5 मिलियन
  • बिहार राज्य सरकार द्वारा रूपये 1.1 मिलियन और पटना के इंडोर स्टेडियम का नाम अभिनव बिंद्रा के नाम पर रखने की घोषणा की.
  • कर्नाटक राज्य सरकार द्वारा रूपये 1 मिलियन
  • गोल्ड्स जिम के चेयरमेन एस. अमोलक सिंह गखाल द्वारा रूपये 1 मिलियन
  • महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री द्वारा रूपये 1 मिलियन
  • उड़ीसा राज्य सरकार द्वारा रूपये 5 लाख
  • तमिलनाडु सरकार द्वारा रूपये 5 लाख
  • छत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा रूपये 1 लाख
  • मध्य प्रदेश राज्य सरकार द्वारा रूपये 1 लाख
  • भारतीय रेलवे मंत्रालय द्वारा फ्री लाइफटाइम रेलवे पास
  • केरल राज्य सरकार द्वारा गोल्ड मैडल
  • पुणे मुन्सिपल कारपोरेशन द्वारा रूपये 1.5 मिलियन

बागेश्वर धाम- धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का जीवन-परिचय| Dhirendra Krishna Shastri Biography in Hindi

अभिनव बिंद्रा ने विभिन्न खेल महोत्सवों में भारत को रिप्रेजेंट करते हुए कब और कौनसे मैडल जीते, उनका विवरण निम्नानुसार हैं -:

खेल वर्ष और खेल का स्थान प्रतियोगिता जीता गया मैडल

ओलिंपिक गेम्स

1. 2008 बीजिंग 10 मीटर एयर राइफल गोल्ड मैडल

ISSF वर्ल्ड शूटिंग चैंपियनशिप

2. 2006 ज़ाग्रेब 10 मीटर एयर राइफल गोल्ड मैडल

[खिलाड़ी] अभिनव बिंद्रा का जीवन परिचय, नेटवर्थ, गोल्ड | Abhinav Bindra Biography in Hindi
Abhinav Bindra Biography in Hindi
कामनवेल्थ गेम्स

3. 2002 मेनचेस्टर 10 मीटर एयर राइफल [पेयर्स] गोल्ड मैडल

4. 2006 मेलबोर्न 10 मीटर एयर राइफल [पेयर्स] गोल्ड मैडल

5. 2010 दिल्ली 10 मीटर एयर राइफल [पेयर्स] गोल्ड मैडल

6. 2014 ग्लासग्लो 10 मीटर एयर राइफल गोल्ड मैडल

7. 2002 मेनचेस्टर 10 मीटर एयर राइफल [सिंगल्स] सिल्वर मैडल

8. 2010 दिल्ली 10 मीटर एयर राइफल सिल्वर मैडल

9. 2006 मेलबोर्न 10 मीटर एयर राइफल [सिंगल्स] ब्रोंज मैडल

एशियन गेम्स

10. 2010 Guangzhou 10 मीटर एयर राइफल [टीम] सिल्वर मैडल

11. 2014 Incheon 10 मीटर एयर राइफल [टीम] ब्रोंज मैडल

12. 2014 Incheon मेन्स 10 मीटर एयर राइफल ब्रोंज मैडल

अभिनव बिंद्रा व्यावसायिक करियर (Abhinav Bindra Business Career)

अभिनव बिंद्रा ने यूनिवर्सिटी ऑफ़ कोलोराडो से B.B.A. की डिग्री प्राप्त की हैं. वे अभिनव फ्यूचरिस्टिक के CEO हैं, जो भारत की Walther Arms की एकमात्र डिस्ट्रीब्यूटर हैं. अभिनव के सैमसंग, BSNL और सहारा ग्रुप के साथ स्पोंसरशिप टाई – अप्स हैं. वे स्टेट-रन स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड के ब्रांड एम्बेसेडर भी हैं और वर्ष 2010 से वे फेडरेशन ऑफ़ इंडियन चेम्बर्स ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री [FICCI] स्पोर्ट्स कमिटी के सदस्य भी हैं.

अभिनव बिंद्रा नेटवर्थ (Abhinav Bindra Net Worth)

इंडिया के शूटिंग चैंपियन अभिनव बिंद्रा जिन्होंने वर्ल्ड चैंपियन और ओलंपिक विजेता बन भारत का नाम रोशन किया, अगर हम उनके नेटवर्थ की बात करें, तो जो अनुमान लगाया जा रहा है, उसके मुताबिक अभिनव बिंद्रा की 1 मिलियन डॉलर के आसपास नेटवर्थ है। जिसकी जानकारी उनके कागजातो में दर्ज है।

अभिनव बिंद्रा हाउस (Abhinav Bindra House)

अभिनव बिंद्रा देहरादून के रहने वाले हैं, वहीं उनका घर है जहां वो बचपन से रह रहे हैं और अपनी स्कूली शिक्षा भी वहीं से की थी। साथ ही उन्होंने उसी घर से अपनी शूटिंग की प्रेक्टिस शुरू की थी। कुछ समय उन्होंने देहरादून में बिताया उसके बाद वो चंडीगढ़ शिफ्ट हो गए क्योंकि उनके पिता अपजीत बिंद्रा का ट्रांसफर चंड़ीगढ़ हो गया था। उसके बाद उनका एडमिशन सेंट स्टीफन स्कूल में हो गया। वहीं वो अपने माता पिता के साथ रहने लगे और आज भी वो अपने माता-पिता के साथ उसी घर में रहते हैं। उन्होंने अपने घर को सिंपल तरीके से सजाया हुआ है जिसके कारण उनका घर आपको सिंपल और सुंदर दिखाई देगा। लेकिन उनके घर में एक खास चीज आपको हमेशा दिखाई देगी वो है उनके मैडल और ट्रॉफी जो की उनके घर की शोभा बढ़ा रही है।

अभिनव बिंद्रा का शूटिंग करियर हमें और हमारे देश को भविष्य में और भी अधिक गौरवान्वित करेगा, इसकी हम आशा करते हैं और उन्हें इसके लिए शुभकामनायें प्रेषित करते हैं.

होम पेज यहाँ क्लिक करें

FAQ

Q : अभिनव बिंद्र का जन्म कब हुआ ?

Ans : 28 सितंबर 1982 को हुआ।

Q : अभिनव बिंद्र कहां के रहने वाले हैं ?

Ans : उत्तराखंड के देहरादून में हुआ।

Q : अभिनव बिंद्रा ने गोल्ड मैडल कब जीता ?

Ans : 11 अगस्त 2008 बीजिंग ओलंपिक में।

Q : अभिनव बिंद्रा के कोच कौन थे ?

Ans : डॉ. अमित भट्टाचार्य थे अभिनव बिंद्रा के कोच।

Q : अभिनव बिंद्रा के पिता का नाम क्या है ?

Ans : अपजीत बिंद्रा।

Q : अभिनव बिंद्रा की शादी हुई है या नहीं ?

Ans : अभी तक नहीं हुई शादी।

Other links –

विजय कुमार का जीवन परिचय

विजेन्दर सिंह का जीवन परिचय

साक्षी मलिक का जीवन परिचय

नीरज चोपड़ा का जीवन परिचय