Base Kise Kahate Hai – क्षार किसे कहते है | परिभाषा, प्रकार, 2 उदाहरण

Base in hindi : आप आप जानेंगे क्षार किसे कहते है ? (Base Kise Kahate Hai) और क्षार के प्रकार कौन कौन है। क्षार के उदाहरण क्या है। आज हम इस आर्टिकल में Base in hindi के बारे में सम्पूर्ण जनाकारी को प्राप्त करेंगे। क्षारक किसे कहते है ? तो आइए शुरू करते है Base Kise Kahate Hai.

State of India | भारत के राज्य और राजधानी की सूची 2023 | Bharat Ke Rajya Aur Rajdhani

Base kya hota hai अक्सर कक्षा 9 से लेकर उच्च कक्षाओं में प्रश्न पूछे जाते रहें है अगर आप ये नहीं जानते है अम्ल किसे कहते है तो इसे भी देखें। हमने Aml Kise Kahate Hai पहले अपडेट कर दिया है। 10वीं बोर्ड की परीक्षा में भी इससे प्रश्न पूछा लिये जाते है इसीलिए जरूरी है आप जानें कि क्षार किसे कहते है (Base Complete information in hindi & Base Examples).

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

 

क्षार किसे कहते है ? | Base Kise Kahate Hai

क्षार वह पदार्थ है जो जलीय विलियन में OH आयन देते हैं। यह लाल लिटमस पेपर को नीला कर देता है। क्षार को भस्म कहा जाता है और जल में घुलनशील सभी भस्म क्षार होते है। उदाहरण के लिए सोडियम हाइड्रोक्साइड अपने जलीय बिलियन विलियन में विभक्त होता है।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

 

एच डेवी के अनुसार, वह पदार्थ जो अम्ल से प्रतिक्रिया करके लवण तथा जल का निर्माण करता है क्षार होता है।

क्षार + अम्ल → लवण + जल

उदाहरण : NaOH + HCl → NaCl + H2O

आर्हेनियस के अनुसार, क्षार वह पदार्थ है जो जल में घुलकर OH- आयन प्रदान करता है।

लुइस के अनुसार, क्षार ऐसा पदार्थ है जिसमें इलेक्ट्रॉन युग में प्रदान करने की प्रवृत्ति होती है।

इसे भी पढ़ें… अम्ल किसे कहते है – Acid in Hindi

टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े >> क्लिक करें

क्षार के गुण (Base kise kahate hai Properties)

क्षार के गुण (Base Properties in Hindi) निम्नलिखित होते है –

  • क्षार का स्वाद कड़वा या खारा होता है।
  • यह प्रोटोन ग्रहण करता है।
  • क्षार लाल लिटमस पत्र को नीला कर देता है।
  • यह छूने में सावन की तरह चिकना होता है।
  • क्षार जल में घुलकर OH आयन प्रदान करता है।
  • प्रबल क्षार विद्युत के सुचालक होते है।
  • इससे उदासीन क्रिया कराने के बाद जल और लवण बनता है।

बालविकास वंशानुक्रम और पर्यावरण | Heredity And Environment

क्षार के प्रकार – types of bases in hindi

प्रायः क्षार दो प्रकार के होते है जो निम्नलिखित है –

1. प्रबल क्षारक

2. दुर्बल क्षारक

प्रबल क्षारक – वह होते है जो जलीय विलियन में पूर्णतया आयनिक हो जाते हैं। जैसे – सोडियम हाइड्रोक्साइड, पोटैशियम हाइड्रोक्साइड ,सोडियम हाइड्रोक्साइड ।

दुर्बल क्षारक – वह क्षार जो जलीय विलयन में आंशिक रूप से आयनित होते है। इस जलीय विलयन में अणु व आयन दोनों होते है। जैसे – अमोनियम हाइड्रॉक्साइड आयरन, हाइड्रोक्साइड मैग्निशियम हाइड्रोक्साइड आदि।

अभिप्रेरणा का अर्थ, परिभाषा एवं प्रकार | abhiprerna arth paribhasha prakar

क्षार के उपयोग -Uses of Base in Hindi

1. कैल्सियम हाइड्राक्साइड – इसे विरंजक पाउडर के निर्माण में कंकरीट व प्लास्टर मे चुना पोतने में जल के मृदुकरण और अम्लीय मृदा को उपचारित करने में किया जाता है। तथा इसकी सहायता से चमड़े की बाहरी सतह पर स्थित बालों को भी हटाया जाता है।

2. सोडियम हाइड्राक्साइड – इसे कास्टिक सोडा के नाम से भी जानते हैं।इसका उपयोग धातुओं से ग्रीस हटाने में, कागज बनाने में ,कठोर साबुन और अपमार्जक के निर्माण में हुआ टेक्सटाइल उद्योग में किया जाता है।

3. पोटेशियम हाइड्राक्साइड – उपयोग प्रयोगशाला अभिकर्मक के रूप में मृदु साबुन, शैंपू का शेविंग क्रीम के निर्माण में होता है।

What is Intelligence in Hindi | बुद्धि का अर्थ, परिभाषा, प्रकार एवं सिद्धांत

 

निष्कर्ष – Conclusion

आज के लेख में अपने जाना क्षार किसे कहते है (Base Kise Kahate Hai) और क्षार के उदाहरण तथा क्षार के प्रकार के बारे में।

उम्मीद है यह लेख आपको बेहद पसंद आया होगा। ऐसी ही जानकारी के लिये ALLINDIAFREETEST.COM पर विजिट करते रहें। अपने सुझाव हमें कमेंट में लिखें और बताएं आप किस परीक्षा की तैयारी कर रहें है।