Source of Indian Constitution | भारतीय संविधान के स्रोत by Ritesh Yadav | allindiafreetest

Source of Indian Constitution | भारतीय संविधान के स्रोत by Ritesh Yadav | allindiafreetest

परीक्षा कोई भी हो संविधान से प्रश्न पूछे ही जाते हैं लेकिन Indian Constitution (भारतीय संविधान) का यह एक महत्वपूर्ण भाग है जिससे प्रश्न पूछे ही जाते है. अगर आप अपनी परीक्षा की बेहतर तैयारी करना चाहते हैं तो यह नोट्स आपके लिए (SSC, BANK, RAILWAY, GROUP D, CHSL, UPSC, PET, VDO, LEKHPAL, UPSSSC, एवं अन्य परीक्षा) अति आवश्यक है, पहले आप भारतीय संविधान की थ्योरी को पढ़ेंगे इसके बाद उससे आने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न को FAQs में दिया जायेगा।

संविधान के स्रोत – Source of Indian Constitution 

भारतीय संविधान दुनिया का सबसे बड़ा एवं लिखित संविधान है और प्रत्येक व्यक्ति के अधिकारों की रक्षा करता है तथा सभी को समान अधिकार दिया गया है, भारतीय संविधान को बनाने में अन्य देशों के संविधान से महत्वपूर्ण तथ्यों को पिरोकर ही भारत के महान संविधान ज्ञाता डॉ. भीम राव अम्बेडकर जी और विशेषज्ञ ने मिलकर संविधान का निर्माण किया।
भारतीय संविधान का प्रमुख स्रोत देखा जाए तो भारत सरकार अधिनियम 1935 है जिसका प्रभाव भारतीय संविधान पर पड़ा।
भारतीय संविधान के निर्माण में अन्य देशों से लिए गए स्रोत और देश के बारे में विस्तार से जानिए-

ब्रिटेन

  • विधि का शासन (Rule of Law)
  • एकल नागरिकता (Single Citizenship)
  • कैबिनेट प्रणाली (Cabinet System)
  • प्रधानमंत्री का पद (Post of Prime Minister)
  • कैग का पद (Office of CAG)
  • संसदीय प्रणाली (Parliamentary System)
  • विधायी प्रक्रिया (legislative Procedure)
  • द्विसदनीय संसद (Bicameral Parliament)

अमेरिका

  • मौलिक अधिकार (Fundamental Rights)
  • लिखित संविधान (Written Constitution)
  • न्यायिक समीक्षा (Judicial Review)
  • सर्वोच्च न्यायलय (Supreme Court)
  • न्यायपालिका की स्वतंत्रता (Independence of Judiciary)
  • राष्ट्रपति (President)
  • उपराष्ट्रपति का पद (Post of Vice President)
  • राष्ट्रपति पर महाभियोग (Impeachment of the President)
  • राज्य के प्रमुख (Head of State)

रूस

  • मौलिक कर्तव्य (Fundamental Duties)
  • पंचवर्षीय योजना (Five Year Plan)
  • प्रस्तावना में न्याय आदर्श (सामाजिक, आर्थिक और राजनितिक)- The ideal of Justice in the Preamble (Social, Economic and Political)

फ्रांस

  • गणतंत्र प्रणाली (Republic System)
  • प्रस्तावना में बंधुता, स्वतंत्रता और समानता का आदर्श (Ideal of Liberty, Fraternity and Equality in the Preamble)

दक्षिण अफ्रीका

  • संविधान संशोधन (Constitution Amendment)
  • राज्यसभा के सदस्यों का चुनाव (Election of the members of the Rajya Sabha

कनाडा (Caneda)

  • संघात्मक शासन
  • अवशिष्ट शक्तियों का केंद्र के पास होना
  • केंद्र द्वारा राज्यों के राज्यपाल की नियुक्ति
  • सर्वोच्च न्यायलय का सलाहकार एवं उसके क्षेत्राधिकार

आयरलैंड

  • राज्य के नीति निर्देशक सिद्धांत 
  • राज्यसभा में सदस्यों का मनोनयन 
  • राष्ट्रपति चुनाव की प्रक्रिया

ऑस्ट्रेलिया

  • समवर्ती सूची (Concurrent List)
  • संसद की संयुक्त बैठक (A joint Sitting of the Parliament)
  • केंद्र एवं राज्य सम्बन्ध (Relations of State and Centre)
  • प्रस्तावना की भाषा (Language of Preamble)
सरदार स्वर्ण सिंह समिति के द्वारा भाग 4(A) के तहत अनुच्छेद 51(क) संविधान के 42वें संशोधन 1976 के द्वारा जोड़ा गया है।
वर्तमान में कुल 11 मूल कर्तव्य हैं जिनके बारे में हमें आगे पढ़ेंगे (अनुच्छेद को पढ़ते समय विस्तार से पढ़ेंगे)
मूल कर्तव्य को अमेरिका के संविधान से लिया गया है।
संविधान संशोधन का प्रावधान दक्षिण अफ्रीका से लिया गया है और इसके तहत भाग 20 में अनुच्छेद 368 के अनुसार संविधान में संशोधन दो प्रकार से किया जाता है।
आपातकाल एवं मूल अधिकारों पर इसके प्रभाव – जर्मनी से लिया गया है । ऐसी स्तिथि में अनुच्छेद 19 स्वतः समाप्त हो जायेगा और अनुच्छेद 20 और अनुच्छेद 21 कभी समाप्त नहीं होगा लेकिन राष्ट्रपति चाहें तो अन्य मूल अधिकारों को समाप्त कर सकता है।
मूल अधिकार 7 थे लेकिन सम्पति के अधिकार को हटा दिया गया है इसलिए वर्तमान में मूल अधिकार 6 हैं, मूल अधिकार अमेरिका के संविधान से लिया गया है।
प्रस्तावना का प्रारूप, वित्तीय आपात, न्याय की स्वतंत्रता भी अमेरिका के संविधान से लिया गया है।
आगले post में आपको संविधान की प्रस्तावना मिलेगी जिसके बारे ने एक एक important points को आसान शब्दों में लिखा जायेगा।

FAQs

Q. 1 भारतीय संविधान में ‘न्यायिक समीक्षा की अवधारणा’ किस देश के संविधान से लिया गया है ?
Answer : USA (यूएसए)
Q. 2 भारत के संविधान में एकल नागरिकता का प्रावधान किस देश से लिया गया है ?
Answer : ब्रिटेन
Q. 3 भारतीय संविधान में मौलिक अधिकार को किस देश से लिया गया है ?
Answer : अमेरिका
Q. 4 भारतीय संविधान में मौलिक कर्तव्य को किस देश से लिया गया है ?
Answer : रूस
Q. 5 संविधान संशोधन का प्रावधान किस देश से लिया गया है ?
Answer : दक्षिण अफ्रीका 

उम्मीद है रोज की तरह इस post में भी आपको सीखने को मिला है जिससे अपने एक अच्छी नोट्स भी बनाई होगी अगर नहीं तो कृपया नोट्स ज़रूर बनाये इसकी पीडीएफ आपको telegram पर जल्द ही मिल जाएगी।
इस post को अपने दोस्तों में भी शेयर करें उन्हें भी बेहतर तैयारी का मुका दें।
मेहनत करें सफलता ज़रूर मिलेगी।

!! जय हिन्द !!