भारतीय संविधान के ये 25 प्रश्न जरूर याद रखें | (Indian Constitution Important Question)

Indian Constitution : भारत का अपना संविधान हो इसके लिए संविधान सभा की मांग सबसे पहले स्वराज पार्टी के द्वारा 1934 में किया गया. एम एन राय ने औपचारिक रूप से संविधान निर्मात्री सभा के गठन पर विचार दिया तत्पश्चात 1935 में कांग्रेस ने आधिकारिक रूप से संविधान सभा के गठन के लिए मांग की। इस आर्टिकल में भारतीय संविधान (Indian Constitution Most Important Question) के 25 महत्वपूर्ण प्रश्नो को शामिल किया गया है जो हर बार परीक्षा में पूछें गए है इनके उत्तर भी प्रकाशित किये गए है।

Indian Constitution : भारतीय संविधान

कैबिनेट मिशन योजना के द्वारा 1946 ईस्वी में संविधान सभा का चुनाव हुआ और इसमें विधानसभा के निर्वाचित सदस्यों ने भाग लिया। इसमें प्रति दस लाख की जनसंख्या पर एक सदस्य का चयन किया गया। इसमें कुल सदस्यों की संख्या 389 निर्धारित की गई।

संविधान सभा की पहली बैठक 9 दिसंबर 1946 को नई दिल्ली के कांस्टीट्यूशन हाल में आयोजित की गयी। इस सभा का अस्थाई अध्यक्ष डॉ सच्चिदानंद सिन्हा को बनाया गया। इसमें उपाध्यक्ष एचसी मुखर्जी को चुना गया। इसमें कांग्रस के कुल 207 सदस्यों ने भाग लिया लेकिन मुस्लिम लीग ने बहिष्कार कर दिया। पुणे संविधान सभा की दूसरी बैठक 11 दिसंबर 1946 को की गई जिसमें डॉ राजेंद्र प्रसाद को स्थाई अध्यक्ष के रूप में चुना गया और बी एन राव को संविधानिक सलाहकार नियुक्त किया गया।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

13 दिसंबर 1946 को पंडित जवाहरलाल नेहरू ने उद्देश्य प्रस्ताव प्रस्तुत किया, जिसे 22 जनवरी 1947 को संविधान सभा द्वारा स्वीकार किया गया।

26 नवंबर 1949 को संविधान सभा ने संविधान को अंगीकृत किया। संविधान दिवस 26 नवंबर को मनाया जाता है जिसे हम विधि दिवस के नाम से भी जानते हैं।

Indian Constitution
Indian Constitution – allindiafreetest.com

 

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Indian Constitution Question Answer

Q. 1 भारतीय संविधान सभा की पहली बैठक हुई थी।

ANS – 9 दिसंबर 1946

Q. 2 संविधान सभा की पहली बैठक में अध्यक्ष किसे चुना गया.

Ans – डॉ सच्चिदानंद सिन्हा  (अस्थाई अध्यक्ष)

Q.3 संविधान सभा में महिला सदस्यों की संख्या थी?

Ans – 15

Q. 4 संविधान सभा की दूसरी बैठक का आयोजन कब किया गया था?

Ans – 11 दिसंबर 1946

Q. 5 संविधान सभा का स्थाई अध्यक्ष किसे चुना गया?

Ans – डॉ राजेंद्र प्रसाद

Q. 6 किस योजना के 12 भारत एवं पाकिस्तान के विभाजन का प्रावधान किया गया ?

Ans – माउंटबेटन योजना

Q.7 अंतरिम सरकार का गठन किस योजना के तहत किया गया?

Ans – कैबिनेट मिशन योजना

Q. 8 ‘भारतीय संविधान भारतीयों की इच्छा अनुसार ही होगा’ इस कथन को किसने कहा?

Ans – महात्मा गांधी ने

Q. 9 भारत में संविधान सभा का गठन किस की सिफारिश के आधार पर किया गया?

Ans – कैबिनेट मिशन (1946)

Q. 10 संविधान सभा की प्रारूप समिति में कुल सदस्यों की संख्या थी?

Ans – 7

Q. 11 ‘भारत अर्थात इंडिया राज्यों का एक संघ होगा’ यह बात किस अनुच्छेद में कई गई है ?

Ans – अनुच्छेद 1

Q. 12 संसद किस अनुच्छेद के अनुसार नए राज्य का निर्माण कर सकती है?

 

Ans – अनुच्छेद 3

Q. 13 संविधान के किस अनुच्छेद में नागरिकता संबंधी प्रावधान है?

Ans – अनुच्छेद 5 – 11 तक

Q. 14 समानता का अधिकार किस अनुच्छेद में है?

Ans – अनुच्छेद 14 से 18

Q. 15 स्वतंत्रता का अधिकार भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में है?

Ans – अनुच्छेद 19 से 22 तक

Q. 16  शोषण के विरुद्ध अधिकार संविधान के किस अनुच्छेद में है?

Ans – अनुच्छेद 23 – 24

Q. 17 धर्म की स्वतंत्रता का अधिकार का उल्लेख संविधान के किस अनुच्छेद में है?

Ans – अनुच्छेद 25 से 28

Q. 18 संस्कृति एवं शिक्षा का अधिकार का उल्लेख संविधान के किस अनुच्छेद में है?

Ans – अनुच्छेद 29 और 30

Q. 19 संवैधानिक उपचारों का अधिकार, का उल्लेख संविधान के किस अनुच्छेद में है?

Ans – अनुच्छेद 32

Q. 20 ग्राम पंचायतों का गठन संविधान के किस अनुच्छेद के तहत किया गया है?

Ans – अनुच्छेद 40

Q. 21 पर्यावरण एवं वन तथा वन्यजीवों के संरक्षण से संबंधित अनुच्छेद है ?

Ans – अनुच्छेद 48 क

Q. 22 भारत का राष्ट्रपति देश का प्रथम नागरिक होगा’ संविधान के किस अनुच्छेद के तहत कहा गया है?

Ans – अनुच्छेद 52

Q. 23 राष्ट्रपति पर महाभियोग किस अनुच्छेद के अनुसार चलाया जाता है?

Ans – अनुच्छेद 61

Q. 24 किसी व्यक्ति को उसके दंड के लिए राष्ट्रपति द्वारा क्षमा आदि का प्रावधान संविधान के किस अनुच्छेद के तहत किया गया है?

Ans – अनुच्छेद 72

Q. 25 भारत में किस प्रकार की शासन प्रणाली को अपनाया गया है?

Ans – संसदीय प्रणाली को

Conclusion :- इस लेख में भारतीय संविधान (Indian Constitution) के 25 महत्वपूर्ण प्रश्न दिया गया है। अपनी तैयारी को बेहतर बनाने के लिये हमारे टेलीग्राम ग्रुप को भी join करें। धन्यवाद

इसे भी पढ़ें…..