allindiafreetest.com : Sarkari Naukri Latest Jobs Online Form Study notes & Sarkari Results 2024

Welcome to india's No.1 Education Portal Website

Rush App क्या है | Rush App से पैसे कैसे कमाए 2023 – पूरी जानकारी हिंदी में

Rush App Se Paise Kaise Kamaye : दोस्तों इस पोस्ट में आप जानेंगे Rush App Kya Hai और Rush App से पैसे कैसे कमाए. वैसे तो पैसे कमाने के लिये कई app है जिनसे आप पैसे कमा सकते है, Rush App भी उनमें से एक है. Rush App असली है या नकली कैसे इसमें अधिक पैसे कमाए आईये जानते है Rush App से पैसे कैसे कमाए.

Rush App से पैसे कैसे कमाए

Rush App Se Paise Kaise Kamaye : दोस्तों आज के समय में इंटरनेट एक माध्यम है जिसपर आप घर बैठे अपने मोबाइल फोन से थोड़ा सा काम करके या फ्री में app की मदत से बहुत सारा पैसा कमा सकते है। Rush App भी उनमें से एक है, यह एक गेमिंग प्लेटफार्म है जिसपर आप गेम खेलकर पैसे कमा सकते हैं. यदि आप Rush App se Paise Kaise Kamaye in Hindi में जानना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े.

Rush App एक ट्रस्टेड app है जिसे Hike कम्पनी ने बनाया है. इसपर कई प्रकार के game है जिन्हें आप खेल सकते है लेकिन मुझे ludo बहुत पसंद है और मैंने ludo गेम खेल कर मैंने बहुत पैसे कमाए है इसीलिए मैं ludo गेम में कैसे ज्यादा पैसे कमाता हूँ वो ट्रिक भी आपको बताने वाला हूँ. घर बैठे Rush App से पैसे कैसे कमाए आईये जानते है.

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now
Rush App Se Paise Kamaye in Hindi
Name Rush App
Company Made by Hike
Founder Kavin Bharti Mittal
Rating 4.3 (5 star)
Category Online Gaming
Sign Up Bonus Rs. 50
Rush App Download
Post Category Paise Kaise Kamaye

Rush App Download करने के लिये लिंक पर क्लिक करें. इससे आपको Rs. 50 Sign Up बोनस मिल जायेगा जिससे आप गेम में use करके पैसे कमा सकते है।

Rush App में अकाउंट कैसे बनाएं

Rush App में अकाउंट बनाने का प्रोसेस बहुत ही आसान है. इसके लिये नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें.

सबसे पहले Rush App को डाउनलोड करें और open करें.

इसके बाद आप से मोबाइल नं पूछा जायेगा उसे डालें और OTP वेरीफाई पर क्लिक करें और अपना स्टेट (राज्य) सेलेक्ट करें ध्यान दें कुछ राज्यों में Rush App बैन भी है तो वहां open नहीं होगा.

अब आपके सामने नया प्रकार का इंटरफेस खुलेगा. Rush App पर अपना अकाउंट वेरीफाई करने के लिये आधार नंबर भरें और आपका अकाउंट वेरीफाई हो जायेगा. जब आपका अकाउंट वेरीफाई (kyc) हो जायेगा तब आप पैसे निकाल भी सकते है.

Rush App Se Paise Kaise Kamaye | Rush ऐप से पैसे कैसे कमाए

Rush App से पैसे कमाने के 2 आसान तरीके है और दोनों ही बहुत अच्छे है. पहला तरीका है आप गेम खेल कर पैसे कमा सकते हैं और दूसरा तरीका है आप rush app refer करके भी बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं.

मैंने rush app से अब तक लगभग 1 लाख 78 हजार रूपये कमाए हैं जिसका प्रूफ मैं यहां उपलोड कर रहा हूँ.

Rush App से पैसे कैसे कमाए - पूरी जानकारी हिंदी में
Rush App से पैसे कैसे कमाए

Rush App से पैसे कैसे कमाए

Rush App से पैसे कमाने का मुख्य रूप से दो तरीका है. इसमें से पहले तरीका आपको यहां पर गेम खेल कर पैसे कमाना है और दूसरा तरीका ऐप को रेफर करके पैसे कामना है. इन दोनों तारीखों से आप Rush App से काफी अच्छा खासा पैसे कमा सकते हैं.

Rush App Se Paise Kaise Kamaye
Rush App Se Paise Kaise Kamaye in Hindi

Rush App मेरे लिये काफी फायदेमंद रहा है इसमें मैं ज्यादातर speed ludo game ही खेलता हूँ. इसमें एक फायदा होता है कि मैं पहले point बढ़ा लेता हूँ और जब अच्छा चांस मिलता है तो मैं तुरंत रिस्क लेता हूँ और पीछा करके अपने सामने वाले का point कट कर डेटा हूँ. मेरी ज्यादातर कोशिश ये रहती है कि मैं game में ज्यादातर अपने ponit पास करके ही बनता हूँ, इसमें दो फायदा होता हैं एक तो कम समय में मेरे पास point अधिक अचीव हों जाते हैं दूसरा सामने वाले को game left करने पर मजबूर कर देता हूँ.

Rush App Se Paise Kaise Kamaye
घर बैठे Rush App से पैसे कैसे कमाए हिंदी में

जब आपके point अधिक हों जाएं आप slow ही चले तो ज्यादा अच्छा है. जल्द ही मैं speed ludo game कैसे खेलना है इसपर video लाने वाला हूँ और आपको उसका लिंक मिल जायेगा इसप्रकार आप ludo खेल कर ज्यादा पैसे बना सकते हैं.

Rush App Se Paise Kaise Kamaye
Rush App से पैसे कैसे कमाए पूरी जानकारी हिंदी में

Disclaimer : मैं आपको चेतावनी दें दूँ कि मेरा उदेश्य सिर्फ आपको जानकारी देना है ना कि किसी प्रकार के game में फसाने का तो आप कोई भी गेम खेलें तो अपने रिस्क पर किसी से influence होकर नहीं, क्योंकि आप गेम हार भी सकते हैं. इसे अपने दिमाग से अपने रिस्क पर खेलें इस ब्लॉग के लेखक की कोई ज़िम्मेदारी नहीं होगी.

Rush App Refer करके पैसे कमाए

अभी अपने जाना कि Rush App पर गेम खेलकर पैसे कमा सकते हैं अब बात करते हैं कि Rush App 1 Refer करने पर कितना पैसा देता है तो बता दें कि यदि आप Rush App को रेफर करते हैं तो आप इससे अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं.

रेफरल इनकम भी इतना ज्यादा होती है जिसकी कोई limit नहीं है. बस आपको अपने रेफरल लिंक को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर करना है. आप के पास WhatsApp, Facebook, Instagram Twitter, Telegram जैसे सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा कर सकते हैं. इससे आपकी कमाई और ज्यादा बढ़ जाएगी.

आप चाहें तो अपना यूट्यूब चैनल भी बना सकते हैं जिसपर कई प्रकार के ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके और app के बारे में बता सकते हैं अपने लिंक को description में डाल कर बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं.

इस ब्लॉग पर आपको घर बैठे पैसे कमाने के हजारों तरीके मिलेंगे तो आप हमारे ब्लॉग को बुकमार्क करके जरूर रखें. यहां बिजनेस करने के नए नए तरीके के बारे में भी जानकारी दी जाती है. यदि आप भी अपना खुद का वेबसाइट बनवाना चाहते हैं तो भी आप हमारे कांटेक्ट फॉर्म भर सकते हैं यहां email कर सकते हैं. वेबसाइट बनवाने के लिये आपको बहुत ही कम शुल्क चार्ज देना होता है.

Rush App से पैसे कैसे निकालें

Rush app से पैसे निकालने के लिये सबसे पहले app को open करें इसके बाद वालेट के ऑप्शन पर जाएं अब यहां से जीती हुई धन राशि आप निकाल सकते है. Rush App से पैसे निकालने के लिये आपके पास UPI id होनी चाहिए. UPI से पैसे INSTANT अकाउंट में ADD हो जाते हैं. पैसे निकालने के लिये आपके वालेट में कम से कम 25₹ होने चाहिए.

इसे भी पढ़े…

  • Angel One App Se Paise Kaise Kamaye
  • Dhan App Se Paise Kaise Kamaye
  • Groww App Se Paise Kaise Kamaye
  • Upstox Se Paise Kaise Kamaye
  • Trading Se Paise Kaise Kamaye
  • Dream11 Se Paise Kaise Kamaye
  • Myfab11 Se Paise Kaise Kamaye
  • Artical Writing Se Paise Kaise Kamaye
  • Ebook Se Paise Kaise Kamaye
  • Real11 Se Paise Kaise Kamaye
  • Instagram Se Paise Kaise Kamaye
  • Facebook Se Paise Kaise Kamaye
  • YouTube Se Paise Kaise Kamaye
  • Reselling करके 2000₹ रोज कमाए
  • Paise Kamane Wala 25 App

FAQs : Rush App Se Paise Kaise Kamaye (Hindi Me)

Q. Rush App सुरक्षित है या नहीं?

जी हां, यह पूरी तरह सुरक्षित app है इसके करोड़ो डाउनलोड हैं और आज भी लाखों लोग यहां से पैसे कमा रहें हैं. यह Hike Company ने तैयार किया है. लेकिन यह भारत के कुछ राज्यों में बैन है.

Q. Rush App पर अकाउंट कैसे बनाये?

Rush App पर अकाउंट बनाने के लिये सबसे पहले इसे डाउनलोड करना होगा. इसके बाद अपने मोबाइल नं. से इसपर sign up कर सकते हैं. अपने आधार कार्ड से इसे लिंक करके वेरीफाई करा सकते हैं.

Q. Rush App पर रेफरल इनकम कितना मिलता है?

Rush App पर प्रत्येक रेफरल का Rs.15 देता है इससे आप game भी खेल सकते हैं और पैसे जितने के बाद निकाल भी सकते हैं.

निष्कर्ष :- हम आशा करते हैं यह पोस्ट Rush App से पैसे कैसे कमाए (Rush App Se Paise Kaise Kamaye in Hindi) के बारे में आपने सीख लिया होगा.

ऐसी ही जानकारी पाने के लिये आप हमारे telegram ग्रुप और whatsapp ग्रुप से जरूर जुड़े. allindiafreetest.com के होम पेज पर जरूर चेक करें यहां नई नई जानकारी दी जाती है.

यदि किसी टॉपिक पर आपको लेख चाहिए तो आप कमेंट में सुझाव जरूर दें. इस पोस्ट को नीचे दिए गए शेयर बटन पर क्लिक करके शेयर करें.

1 thought on “Rush App क्या है | Rush App से पैसे कैसे कमाए 2023 – पूरी जानकारी हिंदी में”

Comments are closed.